नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व संचालन में प्रवासी माह का प्रथम “सच्चा आरजेसियन:उभरता आरजेसियन- स्मार्ट आरजेसियन’ कार्यक्रम में आगामी 15 जनवरी 2025 को आईएनएस कांफ्रेंस हाॅल,नई दिल्ली में होने वाले “सकारात्मक प्रवासी भारत-उदय सम्मान मीडिया कांफ्रेंस 2025 ” की तैयारियों पर 15 दिसंबर 2024 को सकारात्मक परिचर्चा हुई। कार्यक्रम के सह-आयोजक आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरजेएस पीबीएच ऑब्जर्वर प्रफुल्ल डी शेठ के गीता पाठ से हुआ-धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः। मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय॥’ यह श्लोक श्रीमद् भगवद्गीता के पहले अध्याय का पहला श्लोक है। उन्होंने कहा कि आरसीएस के सकारात्मक भारत उदय वैश्विक आंदोलन को धरातल पर उतरने का एक अवसर है 15 जनवरी 2025। इस अवसर पर आनंदमई संघ कनखल, हरिद्वार के अध्यक्ष स्वामी चेतनानंद गिरी ने 15 जनवरी 2025 के कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वचनों से नवाजा और कहा कि ये संकल्प से सिद्धि का दिवस बने।
सकारात्मक आंदोलन के साथी और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद, प्रवासी भवन के नारायण कुमार ने कहा कि भारतवंशी
श्रमिक से सत्ता के शिखर तक पहुंच गए। रचनात्मक पत्रकारिता से हमें युवाओं में इस बात का आत्मविश्वास भरना है और प्रवासियों की समस्याओं के समाधान पर भी ध्यान देना होगा। सकारात्मक आंदोलन के साथी और चैंबर फाॅर सर्विस इंडस्ट्रीज के महानिदेशक मेजर डा. गुलशन शर्मा ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की याद दिलाता है।
प्रवासियों को सम्मान व सहयोग देना ही वसुधैव कुटुम्बकम् है।
इस दिवस पर हमें पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति व ज्ञान का प्रकाश फैलाना है।
कार्यक्रम के सह आयोजक आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों खासकर युवा पीढ़ी को भारत की आत्मा व सांस्कृतिक मूल्यों को जानने और समझने के लिए प्रेरित करना होगा और आरजेएस पीबीएच इसमें सेतु का काम करेगा। सकारात्मक आंदोलन के प्रचारक सुरजीत सिंह दीदेवार ने कहा कि सत्य को स्वीकार करना ही सकारात्मकता है, और विश्वास ही विश्व की आस है । इस चिंतन धारा को विश्व धारा में शामिल करने के लिए हमने 15 जनवरी 2025 का दिन चुना है।
इस अवसर पर भारी संख्या में आरजेएस पीबीएच कार्यक्रमों के सह-आयोजकगण भी शामिल हुए। आरजेएस पीबीएच के अतिथि संपादक राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने बुधवार 18 दिसंबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर सायं 6 बजे, गुरुवार 19 दिसंबर 2024 की सह-आयोजक डा.पुष्कर बाला ने काकोरी केस के शहादत दिवस और संयुक्त राष्ट्र के प्रथम विश्व ध्यान दिवस (21 दिसंबर) सायं 6 बजे , अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (20 दिसंबर) के उपलक्ष्य में रविवार 22 दिसंबर के सह-आयोजक सुरजीत सिंह दीदेवार ने सुबह 11 बजे, आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने सुशासन दिवस 25 दिसंबर सायं 6 बजे और सत्येन्द्र-सुमन त्यागी ने सकारात्मक आंदोलन के साथी विश्व हास्य योग गुरु डा.मदन कटारिया के जन्मदिन मंगलवार 31 दिसंबर 2024 सायं 6 बजे के ज़ूम वेबिनार में सभी को आमंत्रित किया। श्री मन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आरजेएस पीबीएच मुख्यालय मो.नं 8368626368या 9811705015 वाट्सअप से लिंक सर्व सुलभ किया जाएगा।
उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों सहित आरजेएस पीबीएच की क्रिएटिव टीम,सोशल मीडिया टीम और टेक्निकल टीम का भी आभार जताया।
आरजेएस के कार्यक्रम में स्वामी चेतनानंद गिरी ,नारायण कुमार और मेजर डा.गुलशन शर्मा का प्रेरक उद्धबोधन
RELATED ARTICLES