अल्लू अर्जुन इस वक्त पुष्पा 3 से ज्यादा संध्या थिएटर में हुई घटना को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
अभिनेता ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इसके बाद तेलंगाना सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मीडिया के साथ बातचीत में अभिनेता और मेकर्स से मृत महिला के परिवार को कम से कम 20 करोड़ देने की बात कही थी।
बता दें कि इसके बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने समन जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। साथ ही अल्लू अर्जुन पुलिस स्टेशन के बाहर अपनी गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं।
पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर
सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन अभिनेता के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की थी जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजी दिया था। अब अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में हुई घटना में सहयोग करते हुए थाने पहुंच चुके हैं।