भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में प्रेस कांफ्रेंस की और इस दौरान कई पत्रकारों को मजेदार जवाब दिए।
बता दें कि बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपने फॉर्म और टीम की योजना के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने पत्रकारों को मजेदार अंदाज में जवाब दिए।
यह पूछने पर कि विराट कोहली से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर हो रही कमजोरी के बारे में बातचीत की तो भारतीय कप्तान ने जवाब दिया, ”आप सिर्फ यह कह सकते हैं कि वो आधुनिक दिनों के महान खिलाड़ी हैं। आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों को अपनी समस्याओं का हल खुद खोजना होता है।”
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का समर्थन किया और विश्वास जताया कि वो ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों की परेशानी से छुटकारा पा लेंगे साथ ही कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था, लेकिन इसके अलावा उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा है।
वो कई मौकों पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवा बैठे।