दिल्ली की महिलाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया है। इसके तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है।
बता दें कि कांग्रेस ने कहा कि महिला हित के लिए हमारी सरकार जरूरी है। कर्नाटक में समाज कल्याण योजनाएं लागू हैं साथ ही इस योजना की घोषणा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने की और कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने का वादा किया गया है।
डीके शिवकुमार ने ‘प्यारी दीदी’ योजना शुरू की और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने का वादा किया। शिवकुमार ने आश्वासन दिया कि कर्नाटक में इसी तरह की योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस वादे को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही कांग्रेस अन्य वादों का चरणबद्ध तरीके से अनावरण करेगी।
बता दें कि इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहली गारंटी लॉन्च कर रही है। समाज कल्याण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है। कर्नाटक में भी सरकार बनते ही कांग्रेस ने समाज कल्याण की अपनी योजना पहली कैबिनेट में तय कर लागू की थी। इसलिए महिला सशक्तिकरण के लिए दिल्ली में कांग्रेस जरूरी है।