अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट्स बनाने को बंद करने को कहा है। जबकि, iPhone मेकर की प्लानिंग चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग डायवर्सिफाई करने की है। ट्रम्प ने कतर में अपनी स्टेट विजिट के दौरान Apple के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे कल टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या हुई। वह भारत में हर जगह बिल्डिंग कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में बिल्डिंग का काम करें।’ इस चर्चा के दौरान ट्रम्प ने कहा कि Apple ‘अमेरिका में अपने प्रोडक्शन को बढ़ाएगा।’
यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, ‘हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं कि आप भारत में बिल्डिंग का काम करें। भारत खुद का ध्यान रख सकता है।’ ट्रम्प ने कहा कि भारत में दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ बैरियर्स में से एक है और दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में अमेरिकी प्रोडक्ट्स बेचना बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिकी सामान पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, क्योंकि ये एशियाई देश इम्पोर्ट टैक्स पर समझौता चाहता है।
बता दें कि राष्ट्रपति के बयान से Apple की अगले साल के अंत तक ज्यादातर अमेरिकी iPhone की सप्लाई भारत से सोर्स करने की योजना पर असर होगा। जो टैरिफ और जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बीच चीन पर निर्भरता कम करने के लिए थी। Apple अपने अधिकांश iPhones चीन में बनाता है और अमेरिका में इसका कोई स्मार्टफोन प्रोडक्शन नहीं है।
Apple और इसके सप्लायर्स ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दूरी बनाने की प्रक्रिया को तेज किया है, जो तब शुरू हुई जब कठोर कोविड लॉकडाउन ने इसके सबसे बड़े प्लांट में प्रोडक्शन को नुकसान पहुंचाया था। ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ और बीजिंग-वॉशिंगटन तनाव ने Apple को इस प्रयास को और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।