भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये उनका निजी फैसला है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित-विराट के टेस्ट संन्यास से भारतीय टीम में बड़ा अंतर होगा, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि युवाओं के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा।
गौतम गंभीर ने ने कहा ‘मेरे ख्याल से जब आप खेल शुरू करते हैं और जब आप अंत करना चाहते हैं तो यह व्यक्तिगत फैसला होता है। कोच हो या चयनकर्ता या फिर देश में कोई भी हो। किसी को अधिकार नहीं कि वो खिलाड़ी को बताए कि कब संन्यास लेना है। यह आवाज खिलाड़ी के मन से आती है।’
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में टेस्ट प्रारूप से संन्यास लिया। गंभीर ने स्वीकार किया कि टीम को दोनों दिग्गजों के अनुभव की कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं के पास चमकने का शानदार मौका है।
भारतीय हेड कोच ने कहा, ‘हां, मुश्किल आएगी, लेकिन फिर लोग हैं जो निश्चित ही अपने हाथ खड़े करेंगे साथ ही किसी के जाने से दूसरे व्यक्ति को मौका मिलता है कि देश के लिए बेहतर कर सके।’