भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाने की क्या वजह है। बता दें कि बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान और पंत को उप-कप्तान बनाया।
ऋषभ पंत साल 2020 से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे हैं। उन्होंने घरेलू और विदेशी जमीन पर कई मैच बदलने वाली पारियां खेली हैं। पंत की नियुक्ति के बारे में बातचीत करते हुए अगरकर ने उनके शानदार रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला और कहा कि विकेट के पीछे से गेम पढ़ने की उनकी समझ कमाल की है।
अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मेरा मतलब है कि वो उप-कप्तान हैं साथ ही वो पिछले चार-पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके पास करीब 40 टेस्ट का अनुभव है। विकेटकीपर होने के नाते विकेट के पीछे से उनका मैच को लेकर दृष्टिकोण शानदार है और उनका अनुभव मूल्यवान हैं।’
बता दें कि अगरकर ने आगे कहा, ‘यही वजह है कि वो शुभमन के अभी उप-कप्तान हैं। वो अपने अनुभव से गिल की मदद करेंगे। पंत शानदार खिलाड़ी हैं साथ ही हम निश्चित ही उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे हैं, जो आने वाले सालों में टीम को आगे ले जा सकते हैं।’