राजस्थान में इस समय पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार है। राजस्थान में छोटी सी भी सियासी मुलाकात एक बड़ी हलचल पैदा कर देती है। कुछ ऐसा ही आज भी हुआ है। शनिवार को कांग्रेस नेता और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइंस स्थित आवास का दौरा किया।
दोनों नेताओं की ये मुलाकात लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले से ही कयास लगाए जाते रहे हैं कि दोनों नेताओं की सालों पुरानी सियासी अतावत भी रही है। इस बीच दोनों नेताओं की मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है।
शनिवार को राजस्थान के पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।
बता दें कि यह बैठक सचिन पायलट के पिता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की गई थी। सचिन पायलट ने व्यक्तिगत रूप से गहलोत को श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। यह समारोह 11 जून को पायलट परिवार के राजनीतिक गढ़ दौसा के निकट भंडाना-जीरोता में आयोजित किया जाएगा।