कुशीनगर, उत्तर प्रदेश | 21 जून, 2025 —
बी.एन. आईटीआई, बनकटा बाजार, कुशीनगर में छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी पात्र लाभार्थी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए, जिससे वे अब ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों तक सहजता से पहुंच बना सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाना है।
मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार शुक्ला ने कहा की सभी लाभार्थी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के तकनीकी कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होंगे और उन्हें आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ेंगे।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। बी.एन. आईटीआई प्रशासन द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।