90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। एक वक्त पर बी टाउन की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होने वालीं करिश्मा 25 जून आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मामले में भला उनकी छोटी बहन और करीना कपूर (Kareena Kapoor) कैसे पीछे रह सकती थीं।
करीना ने करिश्मा को बर्थडे विश करते हुए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखते हुए एक अनसीन फोटो को शामिल रखा है।
बता दें कि 25 जून 1974 को कपूर खानदान के सुपरस्टार एक्टर रणधीर कपूर और बबीता के घर करिश्मा कपूर के रूप में बड़ी बेटी का जन्म हुआ। अपने माता-पिता की तरह करिश्मा ने बतौर अभिनेत्री सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर छोटी बहन करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान करिश्मा के साथ नजर आ रहे हैं।