कई महीनों के इंतजार के बाद नासा और इसरो का साझा मिशन Axiom-04 आज लॉन्च हो चुका है। 4 अंतरिक्ष यात्री स्पेस एक्स के ड्रैगन एअरक्राफ्ट में बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए हैं।
शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) पिछले 41 साल में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
शुभांशु शुक्ला की Axiom-04 प्लेलिस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान का सुपरहिट सॉन्ग ‘यू ही चला चल राही’ ऐड किया है। शुभांशु ने यह गाना अपनी लॉन्चिंग की तारीख के लिए चुना था। इसे सुनते हुए ही उन्होंने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है।
बता दें कि ‘यू ही चला चल राही’ गाना शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ का है, जो 2004 में रिलीज हुई थी। स्वदेश फिल्म के इस गाने में मशहूर गायक उदित नारायण, कैलाश खेर और हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। वहीं, ए.आर.रहमान ने यह गाना कंपोज किया, जिसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।