कायस्थ कनेक्ट अभियान के तहत गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा की मासिक बैठक आज शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में हुई। मीटिंग की शुरुआत अपने आराध्य श्री चित्रगुप्त जी की आरती और भजन से हुई।
बैठक की अध्यक्षता गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने की।
आज की बैठक काफी सफल रही, शालीमार गार्डन के चित्रांश के अलावा आज गाजियाबाद के अलग अलग क्षेत्रों से भी काफी चित्रांश बंधु शामिल हुए आज की मीटिंग में।
बैठक में सभी लोगों ने काफी सकारात्मक और पूरे उत्साह के साथ आने वाले वार्षिक समारोह के लिए अपना सहयोग देने की बात कही।
मीटिंग में मुख्य रूप से राकेश अंबष्ट, अरुण श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, डी के श्रीवास्तव, प्रशांत सिन्हा, राहुल प्रकाश, सुयश प्रसाद, विशाल गौतम, सुनील सक्सेना,कुलदीप बरतारिया, सुधीर माथुर, अजित सिन्हा, विजय सक्सेना, आशुतोष श्रीवास्तव, अनिल सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, विवेक कुमार, प्रकाश कारण सहित कई कायस्थ लोग शामिल हुए।
कायस्थ कनेक्ट अभियान के तहत चित्रगुप्त सभा की हुई अहम मीटिंग
RELATED ARTICLES