आज हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। इसका कारण है कि इसमें आकर्षित रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक दिया जाता है। वहीं आप इसके जरिए खर्चा पहले कर पेमेंट बाद में भी कर सकते हैं। यहीं फीचर्स की वजह से आज ज्यादा से ज्यादा लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं।
लेकिन अक्सर लोग इसके इस्तेमाल के दौरान गलती कर बैठते हैं। यूजर्स क्रेडिट कार्ड का पूरा भुगतान नहीं करते, ऐसे में उन्हें भारी पैनेल्टी भरनी पड़ जाती है।
बता दें कि क्रेडिट कार्ड बिल का जो हिस्सा आप पे नहीं करते हैं, उसे अगले महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाता है। लेकिन आपको जितना भी बैलेंस बचता है, उस पर बैंक चार्ज या पैनेल्टी वसूलती है। इसके लिए अलग-अलग बैंक अलग-अलग चार्जिस तय करती है। इन चार्जिस पर आपको 18 फीसदी जीएसटी भी देना पड़ता है। बैंक ये चार्जिस तब तक वसूलती है, जब तक आप पूरी पेमेंट नहीं कर देतें।
अब बैलेंस में बचे अमाउंट को दो या तीन हिस्सों में बांटकर भी भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप इनका भुगतान कम समय में ही कर पाएंगे। लेकिन जब तक बैलेंस रहेगा, आपको चार्जिस देने होंगे।
अगर ये बैलेंस अमाउंट बहुत अधिक है, तो इसे ट्रांसफर भी किया जा सकता है। आप ऐसे कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो बैंक ज्यादा पैनेल्टी न लेता हो। लेकिन तब क्या होगा, जब आपके क्रेडिट कार्ड में ऐसा कोई ऑप्शन ना हो।