नई दिल्ली/ IPPCI मीडिया न्यूज़ नेटवर्क और न्यूज़ चक्र YouTube चैनल द्वारा शुरू कार्यशालाओं की श्रृंखला में 16 सितंबर को दूसरी ऑनलाइन मीडिया कार्यशाला में दिल्ली व आसपास के लगभग 150 मीडिया कर्मियों ने शिरकत करके जता दिया कि गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वह भी प्रयत्नशील हैं। IPPCI मीडिया हाउस के प्रमुख नरेंद्र भंडारी ने बताया कि आॅनलाइन मीडिया के बढ़ते आकार को दिशा देने में IPPCI मीडिया वाट्सअप के 113 ग्रुप का भी अहम योगदान रहा है और कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागी इससे जुड़े रहे हैं। इससे पहले आयोजित कार्यशाला में 25 अगस्त को ऑनलाइन मीडिया डे घोषित किया और 90 डिजिटल मीडिया अवार्ड देकर आॅनलाइन मीडिया कर्मियों का मनोबल बढ़ाया गया था । उन्होंने बताया कि कार्यशाला अक्टूबर माह में भी आयोजित की जाएगी और इसके लिए 7 सदस्यीय कमेटी बना दी गई है । कार्यशाला के अवसर पर सम्मानित अतिथि वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी उपाध्यक्ष विजय तोंगा भी उपस्थित रहे। IPPCI प्रवक्ता और सकारात्मक पत्रकारिता की मुहिम के आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि मुख्य अतिथि डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट पुष्पेंद्रर सिंह परमार ने वेबसाइट निर्माण की बारीकियों को समझाया और कहा कि इसके लिए तीन चीजें प्रमुख हैं- टेक्स्ट ,इमेज और वीडियो ।उन्होंने लाइनेक्स को बेहतर सर्वर बताया और कहा कि कम्प्यूटर फ्रेंडली कोई भी अपना वेबसाइट बना सकता है।साथ ही कहा कि डोमेन के नाम अंग्रेजी में रखना ठीक रहता है । अन्य वक्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा ,उमेश सिंगला, तीर्थंकर सरकार, अविनाश कुमार सिंह आदि ने पोर्टल और यूट्यूब चैनल का नाम लेने की विधियां उनके रजिस्ट्रेशन YouTube चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने के बारे में बताया। साथ ही डिजिटल मीडिया एक्सपर्टस् ने बताया कि पत्रकारों को डिजिटल मीडिया के हर पहलू की जानकारी होना बेहद जरुरी है और पत्रकारों को तकनीकी रूप से भी खुद को मजबूत होना होगा । उन्हें अपने कंटेंट को और अधिक रुचिकर बनाना होगा । वैसे भी अब वीडियो कटेंट का डिमांड जिस तेजी से की जा रही है, उसके लिए व्यवसायिक लाभ की दृष्टि से भी योजना तैयार करनी होगी। दूसरों से अलग हटकर अपना कंटेंट इवेंट बेस्ड तैयार करना होगा, इसको लेकर फाॅरवोर्ड प्लानिंग करनी होगी। कार्यशाला का सफल संचालन संदीप शर्मा ने किया और सहयोग न्यूज़ चक्र के संपादक विजय शर्मा और प्रांजल श्रीवास्तव ने किया । कार्यशाला में दिल्ली और कुछ राज्यों के मीडियाकर्मियों ने भी भाग लिया ।सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
IPPCI मीडिया और न्यूज़ चक्र की कार्यशाला में मिले तकनीकी ज्ञान ने बढ़ाया आत्मविश्वास
अगली आॅनलाइन मीडिया कार्यशाला अक्टूबर में होगी — नरेंद्र भंडारी
RELATED ARTICLES