Tuesday, April 1, 2025
Home Daily Diary News 15वीं हॉस्पिटैलिटी इंडिया और विश्व वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पुरस्कार 2019

15वीं हॉस्पिटैलिटी इंडिया और विश्व वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पुरस्कार 2019

नई दिल्ली : डी एल के प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड ने “15 वें हॉस्पिटलिटी इंडिया एंड एक्सप्लोर द वर्ल्ड वार्षिक इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड्स 2019” का आयोजन द अशोक होटल, नई दिल्ली, के कन्वेंशन हॉल में किया गया| जिसमे आतिथ्य और यात्रा उद्द्योग के मशहूर उपलब्धियों को सम्मानित किया गया | यह पुरस्कार समारोह नेपाल पर्यटन एवं जी टी सी इवेंट्स के सहयोग से संपन्न हुआ|

श्री प्रकाश रावत( माननीय एम पी)श्री प्रह्लाद सिंह पटेल (माननीया यूनियन मिनिस्टर संस्कृति एवं पर्यटन) श्री फग्गन सिंह कुलस्ते (यूनियन मिनिस्टर स्टेट फ़ॉर स्टील -भारत सरकार)माननीया श्री मनोज तिवारी (प्रेसिडेंट दिल्ली बी जे पी ) श्री विजय गोयल (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट -राज्य सभा)।हमारे सम्माननीय मेहमानों के रूप में उपस्थित थे।

15 वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया और एक्सप्लोर द वर्ल्ड वार्षिक इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड्स 2019 पर्यटन उद्योग एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र के चमकते सितारों को सम्मानित कर गर्व महसूस करता है| पुरस्कारों ने न केवल आतिथ्य क्षेत्र को स्वीकार किया बल्कि शिक्षा, रियल एस्टेट, अस्पताल, होटल और रेस्टोरेंट, एयरलाइंस इत्यादि जैसे क्षेत्रों को भी स्वीकार किया| हॉस्पिटैलिटी इंडिया हर वर्ष मेहनती उम्मीदवारों को चुनता है और उन्हें सम्मानित कर यह यकीन दिलाता है की वे सर्वश्रेष्ठ हैं|

समारोह में ईवा इंडिया ऑफिसियल डिज़ाइनर रोजी अहलुवालिया के अनुभवी मॉडल द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो, नृत्य और फैशन रैंप वाक भी हुआ|

हॉस्पिटैलिटी इंडिया एवं एक्सप्लोर द वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक श्री सुनीत कालरा ने कहा “मैं अपने वार्षिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की निरंतर सफलता के साथ हूँ, जिसका उद्देश्य आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र की उपलब्धियों और विकास को पहचानना है। हम भारतीय पर्यटन क्षेत्र की ओर ध्यान आकर्षित करने का इरादा रखते हैं और इसे वैश्विक मंच पर रखना चाहते हैं। मेरे स्वर्गीय पिता श्री डीएल कालरा ने आतिथ्य क्षेत्र को फिर से परिभाषित करने और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए ने एक विस्तृत पुरस्कार समारोह के इस अवधारणा की स्थापना की| मैं सिर्फ अपने पिता के सपने को आगे ले रहा हूं और आशा करता हूं कि प्रत्येक गुजरने वाले वर्ष के साथ अपना सपना बड़ा और बड़ा हो जाए।“
श्रीमती रजनी कालरा, क्यूरेटर – ईवा इंडिया, कार्यकारी संपादक, हॉस्पिटैलिटी इंडिया एंड एक्सप्लोर द वर्ल्ड, ने कहा “मारे पुरस्कार कार्यक्रम हमेशा उन सभी को पहचानने का लक्ष्य रखते हैं जिन्होंने यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में योगदान दिया है। हमारे समूह ने कभी छोटी यात्रा एजेंसी और एक बड़े होटल के बीच भेदभाव नहीं किया है। हमने उन लोगों की हमेशा सराहना की है जिन्होंने आतिथ्य और यात्रा क्षेत्र में योगदान दिया है – चाहे वह छोटे या बड़े पैमाने पर हों|’’

हॉस्पिटैलिटी इंडिया :
हॉस्पिटैलिटी इंडिया पूरे देश में व्यापक रूप में प्रसारित होने वाली उन्नत उपभोक्ताओं के संभ्रांत वर्ग के लिए पहुचती है | हॉस्पिटैलिटी इंडिया , एक्स्प्लोर द वर्ल्ड एंड इंडिया : यस्टरडे, टुडे एंड टुमारो | पहले दो प्रकाशन अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक रूप से अपनी पहचान बने है | हमारा तीसरा प्रकाशन भारत: कल आज और कल एक सामाजिक आर्थिक, राजनीतिक और व्यावसायिक प्रकाशन है।इस चुनौतीपूर्ण उद्द्योग में हॉस्पिटैलिटी इंडिया ने प्रकाशन के क्षेत्र में अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है| एटलांटिस द पाम, दुबई जैसे कई पांच सितारा होटल का इंटरनेशनल ग्रुप 2009 में हमारे पार्टनर होटल रहे हैं |फ्रेसर्स सूट्स वर्ल्डवाइड सिंगापुर 2010 में अंतर्राष्ट्रीय पार्टनर होटल रहा है | मोंटमल- शाफ्टसबरी होटल लंदन, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप ऑफ़ होटल्स, मैरियट इंटरनेशनल प्रीफ़र्ड ग्रुप ऑफ़ होटल्स, लीला ग्रुप ऑफ होटल्स, आईएचजी ग्रुप ऑफ होटल्स, होटल ली मेरिडियन , इंपीरियल होटल, वेस्टिन होटल, आईटीसी वेलकॉम होटल, कार्ल्संस रेज़िडोर समूह ऑफ होटल, रेडिसन होटल दिल्ली एयरपोर्ट, होटल हॉलिडे इन – अल बारशा, मेलिया दुबई होटल, अशोक ग्रुप ऑफ होटल्स, आईटीडीसी, नियमित रूप से दिख रहे हैं और हमारे नियमित क्लाइंट्स में हैं ।

RELATED ARTICLES

भारतीय नववर्ष, व ईद-उल-फितर से माह में 25 दिन सकारात्मक संवाद करेगा पाॅजिटिव मीडिया

नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना द्वारा आयोजित 'अमृत काल का सकारात्मक...

नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) रिंग रोड पर एकल राम कथा का भव्य शुभारम्भ

एकल अभियान के अंतर्गत संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये...

आईरीड और डीकॉइल मिलकर करेंगे छात्रों को स्किल्ड

स्किल्ड एजुकेशन में क्रांति लाने के लिए आईरीड और डी- कॉइल ने हाथ मिलाया है। देश के युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशी की बात...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

भारतीय नववर्ष, व ईद-उल-फितर से माह में 25 दिन सकारात्मक संवाद करेगा पाॅजिटिव मीडिया

नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना द्वारा आयोजित 'अमृत काल का सकारात्मक...

नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) रिंग रोड पर एकल राम कथा का भव्य शुभारम्भ

एकल अभियान के अंतर्गत संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये...

आईरीड और डीकॉइल मिलकर करेंगे छात्रों को स्किल्ड

स्किल्ड एजुकेशन में क्रांति लाने के लिए आईरीड और डी- कॉइल ने हाथ मिलाया है। देश के युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशी की बात...

Successful Apprehension of Maoist Separatist Militants of KCP (People’s War Group) in Manipur

Guwahati City Police has conducted a targeted operation last night to apprehend key members of the Kangleipak Communist Party (People’s War Group – KCP...

Recent Comments