बांग्लादेश के खिलाफ (Indian vs Bangladesh) टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद आगामी 6 दिसंबर को शुरू हो रही टी20 सीरीज पर.टीम इंडिया (Team India) की निगाहें अब वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies)शुरू हो रही टी20 सीरीज पर. इस सीरीज के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि टीम के कप्तान विराट कोहली की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन में अब क्या क्या बदलाव आएगा और केल राहुल को बल्लेबाजी क्रम में कौनसे स्थान पर फिट करेगा.टीम में बदलाव होने को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा,
“जब विराट कोहली वापसी सीरीज में हो गयी है तो अब केअल राहुल कौनसे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि विराट और केएल राहुल दोनों ही बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं तो सवाल यही उठेगा कि नंबर तीन के स्थान पर कौन बल्लेबाजी करेगा. वहीं ऐसे में दूसरा बल्लेबाज कहां फिट होगा यह भी एक सोचना होगा. मुझे लगता है कि रोहित के साथ पारी की शुरूआत केएल राहुल करेंगे. मैं तो यही चाहूंगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित के साथ केएल राहुल ओपन करें.
” बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 52 रन की पारी खेलने के बाद अब केएल राहुल ने फॉर्म दिखाया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैचों में दो हाफ सेंचुरी लगाई।
भारतीय टी20 टीम में : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), संजू सैंमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.