सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गई है. जांच एजेंसी के 4 अधिकारी मुंबई पहुंचे हैं. वहीं, दूसरी टीम देर रात मुंबई पहुंचेगी. वहीं, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे. परमबीर सिंह ने आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात भी की.
मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम को क्वारनटीन नहीं होगा. सीबीआई की टीम ने क्वारनटीन से छूट की मांग की थी, जिसे BMC ने स्वीकार कर लिया था. सीबीआई यहां पर मुंबई पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें लेगी. जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की मदद लेगी. सुशांत के घर पर दोबारा क्राइम सीन क्रिएट किया जाएगा. सीबीआई इस मामले की जांच उस प्राथमिकी (FIR) के आधार पर करेगी, जो बिहार पुलिस ने दर्ज की है.