मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल की हौसलाअफजाई करते हुए उनके लिए खास संदेश दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में तेंदुलकर ने कहा कि ओलंपिक में हिस्सा ले रहा हर भारतीय एथलीट इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार है हम सभी देशवासियों को उनकी कामयाबी के लिए दुआएं करनी चाहिए|
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया. साथ ही इसके कैप्शन में उसने लिखा, “भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं.” अपने इस वीडियो में तेंदुलकर ने कहा, “हमारे एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है. मुझे मालूम है कि वो टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं|
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल की हौसलाअफजाई|
RELATED ARTICLES