यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी माहौल गर्म है. ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. इसी बीच ‘अब्बा जान’ शब्द के बाद अब ‘चचा जान’ चर्चा में है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चचा जान शब्द का इस्तेमाल किया है. टिकैत ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान कहा है. दरअसल, टिकैत बागपत (Baghpat) में एक सभा को संबोधित कर रहे थे|
इस दौरान टिकैत ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. टिकैत ने कहा, “बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी आ गए हैं. अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम है|
योगी ने किया था ‘अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल
गौरतलब है कि सीएम योगी ने इससे पहले अब्बा जान शब्द का इस्तेमाल किया था. बीते रविवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले ये राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ”क्योंकि तब ‘अब्बा जान’ कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे. कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था. आज अगर कोई गरीबों के राशन को हथियाने की कोशिश करेगा, तो वो निश्चित रूप से जेल चला जाएगा|