नोएडा के मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 5वें ग्लोबल फैशन & डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया|
इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के की गयी|
स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर प्रोफेसर ऋतू लाल ने कार्यक्रम के विशेष अतिथि अम्बैस्डर ऑफ़ कम्बोडिया अंग सीन (Ung Sean), अम्बेस्डर ऑफ़ ट्यूनीशिया हयेत तलबी (Hayet Talbi), Charge’d अफेयर्स मंगोलिया से चानरव बुरेनबायर (Chanrav Burenbayar ), अम्बैस्डर ऑफ़ बोसनिया एंड हर्ज़ेगोविना (Bosnia & Herzegovina) टू इंडिया से मुहम्मद सेनजिक (Muhamed Cengic ) को फेस्टिवल बैच देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की|
इंटरनेशल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने सबसे पहले इस कार्यक्रम के सभी अतिथियों का सबसे पहले स्वागत किया और कहा की मुझे बहुत खुशी है कि मुझे हर तरफ से संदेश मिल रहे हैं पूरी दुनिया से इतना सुन्दर फैशन शो आयोजन करने के लिए बधाई के संदेश मिल रहे हैं और ये मेरा यह कर्तव्य भी है। Designers, मॉडल्स और जिसने भी इस फैशन शो के लिए मेहनत की है उन्हें और साथ ही प्रोफेसर ऋतू लाल को भी मैं बधाई देता हूँ|
विशेष अतिथि अर्पणा अग्रवाल ने कहा की मारवाह स्टूडियो में आना मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है| और मै सभी स्टूडेंट्स को फैशन एंड डिजाइन का सुन्दर शो का आयोजित करने के लिए बधाई देती हूँ।
Charge’d अफेयर्स मंगोलिया के चानरव बुरेनबायर (Chanrav Burenbayar ) ने कहा की मै यहाँ 14 वर्षों से हूँ, मारवाह स्टूडियो में मेरा यह दूसरा दौरा है|
और ये मेरे लिए बेहद ही ख़ुशी की बात है| चानरव बुरेनबायर ने कहा की हाल ही में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया गया और उनका संदेश है अहिंसा .. तो हम चाहते हैं की लव पीस और यूनिटी के संदेश को फैशन और डिजाइन के जरिये ज्यादा से ज्यादा फैलाया जाए|
अम्बैस्डर ऑफ़ बोसनिया एंड हर्ज़ेगोविना (Bosnia & Herzegovina) टू इंडिया से मुहम्मद सेनजिक (Muhamed Cengic ) ने सभी स्टूडेंट्स की सफलता की कामना की और बधाई दी|
अम्बेस्डर ऑफ़ ट्यूनीशिया हयेत तलबी (Hayet Talbi) ने कहा की हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करने का ये बड़ा अवसर है साथ ही हमे अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार भी करना चाहिए फैशन के जरिये ताकि ये सभी देशों तक पहुंचे|
अम्बैस्डर ऑफ़ कम्बोडिया अंग सीन (Ung Sean) ने संदीप मारवाह को बधाई देते हुए लव पीस और यूनिटी की का मैसेज दिया| भारत और कम्बोडिया के अच्छे रिश्ते की कामना की|
Aaft स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिजाइनिंग की स्टूडेंट प्रियांशी दुर्गघा ने conceptual डायरी रिलीज़ की|
इस फैशन शो में अलग अलग देशों से प्रेरित होकर मॉडल्स द्वारा परिधान का प्रदर्शन किया गया| जिससे सभी अतिथि और स्टूडेंट्स प्रभावित और प्रेरित हुए|