Sunday, December 8, 2024
Home Daily Diary News मोदी योगी की डबल इंजन सरकार ने पसमांदा मुस्लिमों को सरकार की...

मोदी योगी की डबल इंजन सरकार ने पसमांदा मुस्लिमों को सरकार की योजनाओं का फायदा पहुँचाया : जावेद मलिक

 

गोरखपुर :  अम्बिका मैरिज हाल में पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों की सुध नहीं ली। नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पसमांदा मुसलमानों के दर्द को समझा। राजनितिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए पसमांदा मुसलमानों को सभी राजनितिक दलों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। पसमांदा मुसलमानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। भाजपा ने ही सच्चे अर्थों में पसमांदा मुसलमानों की हितैषी साबित हुई है।

जावेद मलिक ने रविवार को पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में हजारों की संख्या में आये पसमांदा मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पसमांदा मुसलमान हाशिये पर आप आ चुका था पर जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है तबसे पसमांदा समाज का भरोसा मोदी में और गहरा हुआ है। आजादी के बाद से पिछले सत्तर साल में देश व प्रदेश में कांग्रेस, सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने पसमांदा मुस्लिमों को गुमराह किया है। इन दलों ने अपने फायदे के लिए मुस्लिम समाज का भरपूर इस्तेमाल किया है। सिर्फ वोट बटोरने के लिए मुस्लिम समाज को गुमराह किया जाता है। अब सही समय है अपने खोए हुए राजनीतिज्ञ सम्मान को वापस लाने का, पिछड़ेपन को दूर करने का, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव किए सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए पिछड़े मुस्लिम समाज को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए पिछड़ेपन को दूर करने का काम किया है। जावेद मलिक ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज को अब किसी विपक्षी दल के बहकावे में नहीं आना है। यह पार्टियां सिर्फ़ गुमराह करके अपने फायदे के लिए सिर्फ मुस्लिम समाज का इस्तेमाल करते हैं और अपनी राजनीतिज्ञ रोटियां सेकते हैं। ये दल कभी भी आपके पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सकते हैं। इन दलों को सिर्फ आपकी वोट चाहिए उसके बाद मुस्लिम समाज को भूल जाते हैं। मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज को मुफ्त राशन, मुफ्त घर, मुफ्त शौचालय और पाँच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

जावेद मलिक ने कहा कि आपकी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि जिस तरह बिना भेदभाव के सरकार में पसमांदा मुसलमानों को हिस्सेदारी मिली है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिला है। उसी तरह पसमांदा मुस्लिम समाज को भी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए। इससे यह सन्देश मोदी तक पहुंचे कि पसमांदा समाज की चिंता अगर आपने की है तो पसमांदा समाज ने भी वोट देकर आपका हक़ अदा किया है। देश का पसमांदा मुसलमान आज मोदी के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष इमरान अहमद ने कहा कि अंत्योदय के पायदान पर खडे व्यक्ति को लाभ पहुँचाने का का मोदी व योगी सरकार जिम्मेदारी के साथ पूरा कर रही है, इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य शम्स परवेज़ ने भी पसमांदा मुसलमानों के लिए किये गए कार्यों व सरकार कि योजनाओं से अवगत कराया। सम्मेलन में योगी सोमनाथ जी व पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय जी ने भी पसमांदा मुसलमानो के हालात पर चिंता जाहिर की इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा दिलनवाज़ खान जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नफीस अहमद जी, याकूब, कय्यूम मलिक, आमिर सलीम, इरफ़ान अहमद, जावेद अहमद, अकरम खान, इंतखाब अख्तर, फहीम अहमद,फहद हसन, मोहम्मद आमीन, अरबाज अहमद ने भी सम्बोधित किया

RELATED ARTICLES

कांग्रेस का मुस्लिम प्रेम हकीकत कम, वोट बैंक ज्यादा_ डॉ मनोज शुक्ला

केंद्र और ज्यादातर राज्यों से चुनाव हार कर सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस ने इतिहास से सबक नहीं लेने की ठान ली है। यही...

नई दिल्ली में भारत लोक शिक्षा परिषद् , एकल युवा द्वारा ‘एकल रन 3.0 ‘ का भव्य आयोजन

एकल अभियान ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से सेवा करता है। भारत लोक शिक्षा परिषद् , एकल युवा BLSP...

देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार

नई दिल्ली । आरजेएस पीबीएच- आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने 292 वीं वेबीनार का आयोजन मौ.फाजिल खान की स्मृति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

कांग्रेस का मुस्लिम प्रेम हकीकत कम, वोट बैंक ज्यादा_ डॉ मनोज शुक्ला

केंद्र और ज्यादातर राज्यों से चुनाव हार कर सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस ने इतिहास से सबक नहीं लेने की ठान ली है। यही...

नई दिल्ली में भारत लोक शिक्षा परिषद् , एकल युवा द्वारा ‘एकल रन 3.0 ‘ का भव्य आयोजन

एकल अभियान ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से सेवा करता है। भारत लोक शिक्षा परिषद् , एकल युवा BLSP...

देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार

नई दिल्ली । आरजेएस पीबीएच- आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने 292 वीं वेबीनार का आयोजन मौ.फाजिल खान की स्मृति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने...

आरजेएस के कार्यक्रम में डा.अम्बेडकर व स्वीटी पॉल के माता-पिता को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व...

Recent Comments