2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी गजियाबाद में तेज हो चुकी है। राजनीति में अपनी अलग पार्टी को लेकर गजियाबाद से मैदान में उतरे है डॉक्टर आनंद कुमार । बता दें कि आनंद कुमार ने आठ साल पहले स्पेशल डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत होने के पश्चात् अपना सम्पूर्ण जीवन असमर्थ एवं असहाय लोगों की सेवा व समाज में जागरूकता लाने के मकसद से राष्ट्र निर्माण पार्टी का गठन किया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। इस लोकसभा चुनाव में वह गाज़ियाबाद क्षेत्र से प्रत्याशी है, डा आनंद का कहना है हम गाज़ियाबाद के पिछड़े इलाकों में जाकर वहां की समस्याओ को सुन रहे है।
बता दें कि एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा हमारा संकल्प राजनीति में अपराधीकरण को समाप्त करने, सांसद व विधायक की खरीद फरोख्त को खत्म करने, सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंत करना तथा पारदर्शी एवं संवेदनशील शासन व्यवस्था बनाना है, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में बिजली, पानी, साफ सफाई और अच्छी सड़को का निर्माण करना है जो आम जनता की मूलभूत आवश्यकता है। गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, सिविल सर्विसेज, पुलिस, आर्मी में भर्ती के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही उन्होंने वोटर्स से
अपील की राष्ट्र निर्माण पार्टी के चुनाव चिन्ह हांड़ी का बटन दबाकर
अपनी जीत पक्की करें। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, मनोज गुलाटी, राधाकांत शास्त्री राष्ट्रीय सचिव, चंद्रमौली शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने जोर शोर से चुनाव प्रचार में कार्य करने का संकल्प लिया।
राजनीति में गाजियाबाद से राष्ट्र निर्माण पार्टी के डॉ आनंद कुमार ने जनता के मुद्दों पर चर्चा की
RELATED ARTICLES