कहते है शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है, शिक्षा ही जीवन है। करियर काउंसलिंग से स्टूडेंट्स को सही दिशा देने के लिए नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में ‘शिक्षा महोत्सव ‘ कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आपको बता दें कि देश के 12 से ज्यादा राज्यों से 20 यूनिवर्सिटीज के करियर एक्सपर्टस ने 1800 से ज्यादा पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को करियर गाइडेंस दिया और इसके साथ ही सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही देव भूमि यूनिवर्सिटी , के आर मंगलम यूनिवर्सिटी , एम आर एम यूनिवर्सिटी , पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , जिज्ञासा यूनिवर्सिटी , शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , एम्स इंस्टीटयूटस ,मानव रचना यूनिवर्सिटी , पारूल यूनिवर्सिटी के 70 करियर एक्सपटर्स ने छात्रों और माता -पिता को सही मागदर्शन दिया।
शिक्षा महोत्सव का उद्देश्य है . . स्टूडेंट्स को सही मागदर्शन करके उन्हें अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिले । जहाँ स्टूडेंट्स के साथ – साथ यूनिवर्सिटी भी मेहनत करें और उन्हें अच्छी जगह जॉब मिलें। जिससे उन्हें भविष्य में सफलता मिले।
शिक्षा महोत्सव के आयोजक रवींद्र साहू ने बताया कि कार्यक्रम में काफी बच्चों ने भाग लिया और एमबीए , पीजीडीएम , लॉ जैसे कोर्स के बारे में एक्सपर्टस से जानकारी ली। स्टूडेंट्स को सही समय पर सही गाइडेंस देना बहुत जरूरी है, देश को बदलने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही हम देश को बदल सकते है क्योंकि शिक्षा से ही आन बान शान होती है।
नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में शिक्षा महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES