नई दिल्ली के द्वारका में जयहिंद नेशनल पार्टी ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर
नव-निर्वाचित प्रभारी हरियाणा प्रदेश एवं विधायक प्रत्याशी,द्वारका (मटियाला) विधानसभा,दिल्ली प्रदेश के तौर पर सीए सागर हुड्डा के नाम की घोषणा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ और सभी ने राष्ट्रगान कर के किया । इसी दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ आशीष श्रीवास्तव , राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ राजीव मिश्रा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , आदर्श श्रीवास्तव , राष्ट्रीय महासचिव ,
के.के.श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव ,ऋतु झालानी , विधायक प्रत्याशी , चाँदनी चौक विधानसभा दिल्ली ,पार्टी के संस्थापक वरिष्ठ नेता सीए पी.के. मिश्रा और अन्य कई लोग पार्टी के मौजूद रहे। वहाँ मौजूदा अतिथिगण का ‘ बुके ‘ और ‘शॉल ‘ भेंट कर स्वागत किया गया।
बता दें कि सी ए सागर हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश से आए गणमान्य अतिथियों को अपने भाषण से विश्वास दिलाया कि जयहिंद नेशनल पार्टी हरियाणा में भी ज़्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेंगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यह पार्टी देश में एक नए विचारधारा के साथ अग्रसर है और यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले समय में देश में जो भी व्याप्त कुरीतियाँ है उसे एक एक कर के जड़ से ख़त्म किया जाए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजीव मिश्रा ने बताया कि जयहिंद नेशनल पार्टी एक राजनीतिक दल है , जिसका गठन 1 जुलाई 2020 में हुआ था। इसका हैशटैग #भले_लोगों_की_पार्टी है l जयहिंद नेशनल पार्टी भारत के युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए , वृद्ध लोगों को सहारा देने के लिए और हर वर्ग के लोगों के साथ काम करके राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को पार्टी में जोड़ती है , जिससे देश का सही विकास हो।
जयहिंद नेशनल पार्टी के सीए सागर हुड्डा, हरियाणा प्रदेश के प्रभारी नियुक्त
RELATED ARTICLES