मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में स्ट्रीम हुआ था. इस सीजन को मिली सफलता के बाद साल 2020 में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के ‘एक्सेल मीडिया एंटरटेनमेंट’ ने मिर्जापुर का सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया । इन दोनों सीजन को देखने के बाद ऑडियंस को उम्मीद थी कि इस सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज किया जाएगा. लेकिन कालीन भैया, गुड्डू भैया और गोलू दीदी की इस सीरीज का तीसरा सीजन 4 साल बाद रिलीज हुआ है. लेकिन यह सीजन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. लोगों ने इस पर कई सवाल भी पूछे हैं जैसे इतना समय लगाने के बावजूद मेकर्स एक अच्छा प्रोडक्ट क्यों डिलीवर नहीं कर पाए? बात करें कि आखिरकार 4 साल तक क्या कर रहे थे मिर्जापुर वाले और उन्होंने ऑडियंस को इतना लंबा इंतजार क्यों कराया?
बता दें कि पंकज त्रिपाठी की निजी जिंदगी में हुई त्रासदी के चलते मिर्जापुर 3 में देरी हुई. उनके पिता का निधन हो गया, फिर पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई एक दुर्घटना का शिकार हो गए और इस दुर्घटना में उनके बहनोई की मौत हो गई साथ ही उनकी बहन भी इस हादसे में गंभीर रूप में घायल हो गईं. एक तरफ पर्सनल लाइफ में आने वाली मुश्किलें और दूसरी तरफ अन्य प्रोजेक्ट को दिए हुए कमिटमेंट के चलते पंकज त्रिपाठी प्रोडक्शन हाउस को मिर्जापुर की शूटिंग के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाए. हालांकि इन 4 सालों में उनकी कागज, मिमी, बच्चन पांडे, ओह माय गॉड 2, फुकरे 3, कड़क सिंह, मैं अटल हूं, मर्डर मुबारक जैसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं ।
4 साल बाद भी लोगों के दिलों पर राज क्यों नहीं कर पाई – Mirzapur 3
RELATED ARTICLES