प्राचीन काल से हिंदू धर्म में तीज का त्यौहार एक खास पर्व माना जाता है । खासकर , तीज सुहागिनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसी कड़ी में
दिल्ली के इमपरफेक्टो क्लब में ड्रीम कैचर्स ग्रुप की महिलाओं ने मौज मस्ती और धार्मिक परंपरा के साथ तीज फेस्टिवल मनाया। इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाए क्लब में पंहुची .
आपको बता दें कि ड्रीम कैचर्स महिलाओं का एक ऐसा ग्रुप है जो दिल्ली एनसीआर में काफी प्रसिद्ध है इस ग्रुप से जुडी सभी महिलाएं पूरे पैशन और फैशन के साथ कार्यक्रम आयोजित करती हैं और मनोरंजन के साथ-साथ अपने त्योहारों को भी सेलिब्रेट करती हैं ।
कार्यक्रम की आयोजक मीनाक्षी कपूर ने बताया कि , इस तरह एक साथ तीज फेस्टिवल मनाने से महिलाओं में प्यार और एकता बढ़ती है और ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित होंगे । हर महिला के लिए तीज फेस्टिवल काफी मायने रखता है इस फेस्टिवल में महिलाएं खूब सुन्दर तरीके से भाग आती है,रंग बिरंगी चुडियाँ ,बिंदी, मेहंदी लगाकर त्यौहार को अच्छे से सेलिब्रेट किया जाता है. इस कार्यक्रम में डांस,फैशन,और लजीज व्यंजनों का तड़का भी दिखाई दिया।
ड्रीम कैचर्स ग्रुप की महिलाओं ने मनाया तीज, महिलाओं ने लिया बढ़ – चढ़कर हिस्सा
RELATED ARTICLES