कर्नाटक के बेलगावी में शुरू होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से पहले ही बीजेपी को आज एक बना बनाया मुद्दा मिल गया। दरअसल बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन के लिए शहर में जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें भारत का नक्शा बना हुआ है, लेकिन नक्शे में कश्मीर का हिस्सा गायब है। बेलगावी में इस तरह के पोस्टर देख बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है।
इस पोस्टर में बने भारत के नक्शे में कश्मीर को शामिल नहीं किया गया है। इससे बीजेपी कांग्रेस की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।
प्रिंटिंग प्रेस वाले की गलती से शहर के एक इलाके में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन गलती का एहसास होते ही इन पोस्टर्स को तत्काल हटा दिया गया।
बता दें कि कर्नाटक का सीमावर्ती शहर बेलगावी अगले दो दिनों तक महात्मा गांधी की अध्यक्षता में यहां हुए एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन की यादों को ताजा करेगा। कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन 26 और 27 दिसंबर, 1924 को किया गया था और इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में याद किया जाता है।
बता दें कि अधिवेशन के दौरान गांधीजी ने चरखे पर सूत कातने की अपील की और असहयोग का आह्वान किया, जो स्वतंत्रता-पूर्व भारत में एक बड़ा आंदोलन बन गया। उस ऐतिहासिक अधिवेशन के मुख्य आयोजक गंगाधर राव देशपांडे थे, जिन्हें कर्नाटक का खादी भगीरथ कहा जाता था। वे बेलगावी में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। बेलगावी को उस समय बेलगाम के नाम से जाना जाता था। देशपांडे ने बेलगाम कांग्रेस अधिवेशन की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी अध्यक्षता गांधी ने की थी।