दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को दो साल पूरे मनीष सिसोदिया ने गिनाई पार्टी की उपलब्धियां
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं। 2015 में अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट मांग रहे कार्यकर्ताओं ने नारा दिया था पांच साल केजरीवाल के नाम।
आम आदमी पार्टी ने 2015 विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया था।पार्टी ने दिल्ली की 70 में से रिकॉर्ड 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। अरविंद केजरीवाल 14 फरवरीए 2015 को दूसरी बार दिल्ली के मुख्यिमंत्री बने थे ।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कपिल मिश्रा और इमरान हुसैन ने अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां गिनवाने के साथ-साथ भविष्य के सपने भी दिखाए।
सिसोदिया ने कहा कि मोटी किताब और सरकारी रजिस्टर में बहुत कुछ लिखा है लेकिन समाज के हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं। हमारी फाइलों में प्रक्रियागत खामियां हो सकती हैं लेकिन वित्तीय अनियमितता की भावना नहीं मिलेगी।
हमारी जिम्मेदारी काम करने की नहीं करवाने की और प्राथमिकता तय करने की है काम तो अधिकारी करते हैं।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फ्री वाईफाई का वादा पूरा करने की देरी पर खुद ही सफाई दी। सिसोदिया ने कहा फ्री वाईफाई ऐसी चीज है जो देश में अभी कहीं नहीं है।
दिल्ली का क्षेत्रफल बेशक छोटा है लेकिन आबादी और जागरुकता बहुत है। ये बड़ा और इनोवेटिव काम है जिसमें दुनिया के बहुत से मॉडल का अध्ययन करके आगे बढ़ रहे हैं