पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र अपने कुछ व्यक्तिगत मामलों को लेकर डिप्रेशन में था
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी लाश एक कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई मिल। मौके पर देखने से पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है। अभी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दिल्ली में सभी लोग सोमवार को होली के जश्न में डूबे हुए थे। शाम को 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली कि मुनिरका में एक युवक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है। जब कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो देखा कि सामने 25 वर्षीय युवक की लाश छत के पंखे से लटकी हुई थी।
मृतक छात्र का नाम रजनी कृष बताया जा रहा है। फौरन मौके पर क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम और पुलिस फोटोग्राफर को बुलाकर कमरे की जांच पड़ताल शुरू की गई।रजनी कृष जेएनयू के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज यानी इतिहास केंद्र में एम.फिल का छात्र था। यह छात्र पहले हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्र था। यह वही विश्वविद्यालय है जहां करीब एक साल पहले दलित छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी।
रजनी कृश नामक यह छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद हुए आंदोलन में भी सक्रिय था। अभी तक पुलिस को इस वारदात से जेएनयू का कोई संबंध नजर नहीं आ रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र अपने कुछ व्यक्तिगत मामलों को लेकर डिप्रेशन में था। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही ।