प्रथम श्रेणी आरजेएस मीडिया हाउस- “डेली डायरी न्यूज़”को पत्रकारिता और सामाजिक कार्य में योगदान के लिए भारत-उदय सम्मान- 2018 के लिए नॉमिनेट किया गया।
21 जनवरी 2018 को दिल्ली में राम जानकी संस्थान द्वारा वन्दे मातरम् -2 का आयोजन किया जाएगा जिसमें सकारात्मक सोच, पत्रकारिता और कार्यों पर संगोष्ठी के साथ झलक पूर्वोत्तर पर सांस्कृतिक थीम रहेगी।
वन्दे मातरम् -2 के ब्रांड एंबेसडर देशभक्त मनिंदर सिंह बिट्टा जी से जब उदय मन्ना जी के नेतृत्व में टीम आरजेएस के दो मीडिया हाउस जीएनएन न्यूज और डेली डायरी न्यूज के पत्रकार उनके सरकारी आवास पर मिले तो श्री बिट्टा जी ने कहा कि वंदे मातरम, जय हिंद और भारत माता की जय दिल से बोलने पर किसी और शक्ति की जरूरत नहीं है। अगर आप दिल से वंदे मातरम् बोलते है तो।
21जनवरी को आरजेएस वन्दे मातरम् -2 कार्यक्रम में 10 लोगों को “आरजेएस-भारत उदय सम्मान 2018” पुरस्कार राशि के साथ प्रदान किया जाएगा। जिसका निर्णय 31 दिसंबर को होगा। जो सकारात्मक व रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहन देने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार और समाज सेवी हैं।
प्रथम श्रेणी आरजेएस मीडिया हाउस- डेली डायरी न्यूज़ को पत्रकारिता और सामाजिक कार्य में योगदान के लिए भारत-उदय सम्मान- 2018 के लिए नॉमिनेट किया गया। डेली डायरी न्यूज़ इस सम्मान के लिए आरजेएस संस्था का आभार व्यक्त करता है। Daily diary news टीम को सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कार्य करती है। जो कि गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे सामाजिक मुद्दों को हमेशा और बड़ी प्राथमिकता से उठाता है। डेयरी डेयरी न्यूज़ को आर.जेे.यस. जैसी सकारात्मक सोच वाली संस्था के साथ मिलकर काम काम करती रहेगी।