देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 45 लोगों को आल मीडिया काउंसिल अवार्ड 2018 से नवाजा गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर गजानन जोशी ने आल मीडिया काउंसिल के प्रयासों की सराहना की।
मुंबई: मुंबई के ठाणे में 5 मार्च को देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 45 लोगों को आल मीडिया काउंसिल अवार्ड 2018 से नवाजा गया। मुंबई के नवभारत के पत्रकार गंगाराम विश्वकर्मा , आज तक के पत्रकार कमलेश सुतार, रेडियो के सकारात्मक पत्रकार उदय मन्ना सहित अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर गजानन जोशी ने आल मीडिया काउंसिल के प्रयासों की सराहना की।
दिल्ली के जाने-माने पत्रकारों और पत्रकार एसोशिएशनों ने श्री मन्ना को बधाई पुरस्कार की बधाई दी। श्री मन्ना ने पुरस्कार की बाबत पूछे जाने पर श्रेय अपने माता-पिता और आकाशवाणी की संस्कृति को दिया जहां से उनको सामाजिक सरोकार के संस्कार मिले और कार्य करने की सकारात्मक ऊर्जा आई।

इससे पहले भी उन्हें विज्ञान भवन, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न संस्थाओं और समाज ने सम्मान दिया।
पिछले साल आरजेएस जयहिंद जयभारत -1 कार्यक्रम से इन्होंने फैमिली अवार्ड के रूप में 9 पत्रकारों की जुगल जोड़ी को सम्मानित करने का नया ट्रेंड प्रायोगिक रूप में शुरू जो इस साल 12 जनवरी को आरजेएस जयहिंदजयभारत-2 से एक परंपरा बन जाएगी। आरजेएस मीडिया कार्यशालाओं से मीडिया जगत को सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता को ये बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। कार्यशाला ओंकार की अगली कड़ी में विशेष कार्यशाला इसी महीने आयोजित होने वाली है।
आल मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज में सकारात्मक कार्य कर रहे रीयल स्टारों को आरजेएस स्टार का सम्मान दिलाकर उनकी समाज में पहचान बनाने और मीडिया के साथ साक्षात्कार कराने में मदद कर रहे हैं। जिंदा शहीद श्री एम.एस बिट्टा और श्री अमित आज़ाद जैसे देशभक्तों का इन्हें समर्थन प्राप्त है। भारतीय मजदूर संघ के पत्रकार संगठन डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय प्रचार सचिव और इस संगठन के महासचिव श्री नरेंद्र भंडारी द्वारा देशभर के 9000 पत्रकारों को जानकारी मुहैया कराने के लिए 65 IPPCI ग्रुप में एडमिन और प्रवक्ता हैं।
दिल्ली के रेडियो ब्राडकास्टर उदय मन्ना की उत्कृष्ट प्रस्तुति और मीडिया कार्यशाला आयोजित कर सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए आल मीडिया काउंसिल अवार्ड 2018 प्रदान किया गया। श्री मन्ना समाज में देशवासियों में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए सकारात्मक भारत अभियान के अंतर्गत चार राज्यों की जयहिंद जयभारत यात्रा कर चुके हैं।
श्री मन्ना राष्ट्र प्रथम वन्देमातरम् और जयहिंदजयभारत नामक देशभक्ति के कार्यक्रम क्रमशः गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर करते रहे हैं ताकि नई पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़े।