सोनाक्षी सिन्हा भी हाउसफुल में दिख सकती हैं।
अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 4 की तैयारी धमाकेदार तरीके से शुरू हुई। हालांकि फिल्म के कास्ट का नाम अभी तक बाहर नहीं आ पाया। अब तक हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के फाइनल होने की खबर आई हैं वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो इस बार निर्माता जैकलीन फर्नाडीस को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो फिल्म में जैकलीन नहीं बल्कि अक्षय कुमार के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा दिख सकती हैं। जी हां, सोनाक्षी सिन्हा पहली बार हाउसफुल फ्रैंचाइजी से जुड़ने वाली हैं।खबर यह भी है कि फिल्म में सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कुछ पॉपुलर डॉयलोग्स भी बोलती नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला ने कहा पुनर्ज्नम पर बॉलीवुड में काफी गंभीर फिल्में बन चुकी हैं जिसपे मैंने सोचा कि इस पर क्यों ना कॉमेडी बनाई जाए। हाउसफुल 4 पुनर्ज्नम की कहानी है।जिसमें एक वर्तमान और एक भूतकाल बाहुबली युग जैसा दर्शाया जाएगा। हाउसफुल साजिद नाडियाडवाला कि प्रोडक्शन की सबसे मंहगी फिल्म होगी। सभी के कॉस्ट्यूम बिल्कुल बाहुबली स्टाइल में होंगे। फिल्म के कास्टिंग और स्क्रिप्टिंग पर जल्द काम खत्म कर लिया जाएगा और कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।