मीडियाकर्मियों की कानूनी सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य विषय पर दिल्ली के रमेश नगर स्थित श्री मोतीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में किया गया मीडिया कार्यशाला का आयोजन।
नई दिल्ली: देश में फैली नकारात्मकता का शिकार आज स्वयं मीडियाकर्मी ही नहीं पुलिसकर्मी भी हैं। आज जरूरत है दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर चर्चा करने की। इसी के मद्देनजर राष्ट्र प्रथम वन्देमातरम् का उद् घोष करनेवाला रामजानकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा प.बंगाल की TJAPSKBSK के सहयोग से सकारात्मक सोच के लिए दिल्ली के रमेश नगर स्थित श्री मोतीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में मीडिया कार्यशाला का आयोजन संपंन हुआ ।

dressing flowers on Martyrs memorial
कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यशाला में पैनलिस्ट विशेषज्ञों में दूरदर्शन के सहायक निदेशक (समाचार) मणिकांत ठाकुर, आकाशवाणी के प्रसारणकर्मी पार्थ सारथी थपलियाल, साधना चैनल की निदेशक वीना हाडा, इंडिया दर्पण के संपादक ललित सुमन, डा.अंकित ओम, शिक्षाविद् सुरेंद्र खुराना, विनोद बंसल राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश, करनाल से आए वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखिजा और फरीदाबाद से WJI हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यशाला में दिवंगत पत्रकार नवीन कुमार जी की धर्मपत्नी पूजा रोहिल्ला का विशेष सम्मान हुआ।स्व० नवीन की बेटी तमन्ना भी साथ थी। तीसरी कार्यशाला में आरजेएस पंजीकृत मीडियाकर्मियों को कानून व सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य पत्रकारिता की बारीकियों के बारे मेें गहराई से बताया गया।
कार्यशाला में वर्किंग जर्नलिस्टस आफ इंडिया (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी का अभिनंदन किया गया। इससे पहले आरजेएस कार्यशाला का आयोजन जागीर होटल मायापुरी चौक और माडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका में भी किया जा चुका है।