नई दिल्लीः नोएडा के फिल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियो के लिए 2 अगस्त का दिन एक ऐतिहासिक दिन रहा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह, मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के मशहूर कलाकार संजय कपूर मौजूद रहे।
मारवाह स्टूडियो अपना स्वर्णिम 25 वर्ष पूरा कर चुका है, और आज ही के दिन उसका फिल्म एंड टेलीविजन के 100 वां बैच का गौरवपूर्ण शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा बच्चों ने सिरकत की, यह उपलब्धि किसी भी मीडिया इंस्टीट्यूट के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में है।
मीडिया एवम् फिल्म जगत में इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए वर्ल्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम भेजा गया जो कि मारवा स्टूडियो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न ने इस उपलब्धि को जश्न के साथ मनाया।
मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ भाषण की शुरुआत की और इस उपलब्धि पर सभी लोग का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह बच्चों का प्यार और मारवाह स्टूडियो के प्रति उनके दृढ़ विश्वास का प्रतीक है आज मारवाह स्टूडियो के लिए बड़े हर्ष बात है कि मारवाह के स्टूडेंट ने अपने स्वर्णिम 25 साल पूरा कर लिया और इसी के साथ 100 वां बैच भी शुरू किया यह किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं है ।
फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती संजय कपूर ने इस उपलब्धि पर संदीप मारवाह को शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मारवाह स्टूडियो फिल्म एवम् मीडिया जगत के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ हैष यहां के छात्र फिल्मी क्षेत्रों में बड़ा नाम कमा रहे हैं, हमारी शुभकामनाएं इनके साथ है । एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन का इस मुकाम तक पहुंचना संदीप मारवाह के महान व्यक्तित्व का द्योतक है।