जम्मू-कश्मीर में आज सुबह शोपियां के किल्लोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुए ताजे मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने शुक्रवार की रात को ही इलाके को घेर लिया और आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बता दें कि इस इलाके में कल रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठेभेड़ के बाद एक आतंवादी के शव को बरामद किया गया.
गौलतलब है कि कल यानी शुक्रवार को भी दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गय़े थे. सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर कर दो को ढेर कर दिया था. उन्हें सूचना मिली थी कि ये दोनों आतंकी यहां छुपे हुए हैं. इसके अलावा, कल रात एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के किलूरा में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया. हालांकि, बाद में आतंकवादी की पहचान लश्कर के आतंकी के रूप में हुई. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर घेराबंदी करके खोजी अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि अभियान अब भी जारी है.
बता दें कि शुक्रवार को सुबह ही सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था. यह मुठभेड़ सोपोर के ड्रूसू गांव में चल रही थी. दो आतंकियों को ढेर करने के लिए सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू ही किया था, तभी आतंकियों ने जवानों पर एक बार फिर गोलियों की बरसात कर दी. गनीमत रही कि सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस पलटवार को नाकाम कर दिया गया. फिलहाल, मौके पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. फायरिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर के भीतर आतंकियों की संख्या दो से अधिक हो सकती है.