आप ने कभी ना कभी यह कहावत जरूर सुनी होगी कि दिल्ली दिलवालों की….जी हां और आप ने सही सुनी है क्योकि इस कहावत को सच करने का दमखम दिल्ली के युवक ही रखते है। ऐसे दिलेर युवा दिल्ली के रणहौला विहार के रहने वाले उज्जवल कौशिक है, जो समाज सेवी के साथ -साथ, गऊ रक्षक, रक्त डोनेटर भी है। और ऐसा काम एक साहसी और दिलेर व्यक्ति ही कर सकता है।
और इसलिए ही इनके साहस को बढ़ाने के लिए समाज में ऐसी संस्थाए भी मौजूद है, जो समय-समय पर इनका मान-सम्मान कर समाज को आगे बढाने की दिशा में प्रत्यक्ष रूप से काम कर रही है। दिल्ली निवासी युवा समाज सेवक “उज्ज्वल कौशिक” के समाजिक कार्यो को देखते हुए इनकोंअग्निपथ संस्था द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर भव्य समारोह में ऑल इंडिया शौर्य अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा। मनोज लूथरा ने यह जानकारी देते हुए कहा की इस अवसर पर देश- प्रदेश की विशिष्ठ शख्सियतों को, 12 अगस्त के दिन ऑल इंडिया शौर्य अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया जाएगा।
आपकों बता दें कि उज्ज्वल कौशिक के भरपूर जज्बे और समाज सेवा को देखते हुए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। युवा समाज सेवी,गऊ रक्षक,20 साल की उम्र में 9 बार रक्तदान कर चुके उज्ज्वल कौशिक और उनके साथी हरीश वत्स के साथ किये रेसक्यू में गंगा में डूबते हुए 3 व्यक्तियों को जीवनदान दिया । इसलिए उज्ज्वल के नाम का चयन ऑल इंडिया शौर्य अवॉर्ड-2018 के लिए उनके नेक और सार्थक कार्यो के साथ सकारात्मक सेवा भाव को देखते हुए किया गया है।
मनोज लूथरा ने बताया की उज्ज्वल कौशिक समाज सेवा कार्यो में हमेशा आगे रहते है, इन्ही सेवा कार्यो को देखते हुए उनका मान-सम्मान कर उनके उत्साह बढ़ाया जाएगा ताकि वे अपने जीवन में हमेशा समाज भलाई के लिए प्रत्येक परिस्थिति में अपने पथ पर अग्रसर रहें।
दिल्ली के युवक उज्जवल कौशिक को ‘ऑल इंडिया शौर्य अवॉर्ड 2018’ से किया जाएगा सम्मानित
RELATED ARTICLES