नई दिल्ली: बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर भारत से फरार हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में रह रहा है. जिसके बाद सीबीआई ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी दी है. ब्रिटेन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. ध्यान रहे कि करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या भी लंदन में ही है. भारत सरकार उसकी वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही है. मामला लंदन की एक अदालत में चल रहा है.
नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और संबंधियों पर 13,500 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक से गलत तरीके से लेने और फिर वापस नहीं करने का आरोप है. जनवरी में मामला उजागर होने के बाद नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उसका परिवार भारत से फरार हो गया था. मेहुल चोकसी फिलहाल एंटीगुआ में है और उसने वहां की नागरिकता ले ली है. सरकार का कहना है कि प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ को अर्जी भेजी गई है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पीएनबी घोटाले में इस साल फरवरी में मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया था. घोटाले का खुलासा होने से पहले ही दोनों देश से फरार हो गए थे.
भारतीय जांच एजेंसियां लगातार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है. मेहुल चोकसी के एंटीगुआ में रहने की खबर है और उसको वहां की नागरिकता भी मिल चुकी है. एंटीगुआ सरकार ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संयुक्त राष्ट्र संघ के भ्रष्टाचार विरुद्ध सम्मेलन (UNCAC) के तहत मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.