सकारात्मक बैठक में कुलदीप नैयर और देवेंद्र कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि, पत्रकारों और व्यवसायियों ने सकारात्मक अभियान को दिया समर्थन
नई दिल्ली / सकारात्मक भारत अभियान की सूत्रधार टीम आरजेएस (राम जानकी संस्थान) द्वारा दिल्ली के नजफगढ़ स्थित नई अनाज मंडी के व्यापारियों और सकारात्मक पत्रकारों के साथ आरजेएस सकारात्मक बैठक की दूसरी श्रृंखला का आगाज़ कर दिया गया है, जो 31 दिसंबर2018 तक विभिन्न वर्गों के साथ पूरे देश में चलेगा। 20जनवरी2019 को बैठक के आयोजकों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ भव्य अभिनंदन और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। .
खास बात यह है कि इन बैठकों का आयोजन स्वयं पत्रकार एवं समाजसेवी कर रहे हैं ,ताकि समाज में फैली नकारात्मकता दूर हो और समस्त भारतवासियों का दृष्टिकोण सकारात्मक बन सके। पिछले 12, अगस्त को बैठक करनेवाले आठ राज्यों के आयोजकों को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर,नई दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है।
RJ S सकारात्मक बैठक में एक राष्ट्रीय और दो तीन स्थानीय व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के प्रारूप के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैयर और स्थानीय व्यापारी व समाजसेवी देवेंद्र कुमार शर्मा को
एपीएमसी,नजफगढ़ के चैयरमेन नरेश कुमार शर्मा , व्यापारी और टीम आरजेएस मीडिया ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
स्व० कुलदीप नैयर के बारे में पत्रकार आकाशदीप श्रीवास्तव और स्व० देवेंद्र शर्मा के विषय में उनके सुपुत्र योगेश शर्मा ने भावनात्मक विचार रखे ।
बैठक में कृषि उपज विपणन समिति,नई अनाज मंडी नजफगढ़ के अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ,आरजेएस आॅब्जर्वर, नजफगढ़ एवं पूर्व प्राध्यापक एफ सी शर्मा ,पत्रकार राजेंद्र सिंह यादव, बबीता सैनी और अफजल खान और आकृति महाराज आदि ने हिस्सा लिया। बैठक में आरजेएस स्मारिका2018 *जयहिंदजयभारत* भी व्यापारियों के मध्य वितरित की गई।
आरजेएस सकारात्मक बैठक को एपीएमसी के कई सदस्यों ने संबोधित किया । इनमें सुशील कुमार मित्तल, विजय कुमार गोयल,हरेंद्र सिंघल, जसवीर शौकीन ,और बलवीर शर्मा आदि हैं। इसके साथ ही मंडी के पूर्व प्रधान चंद्रभान मित्तल, व्यापारी अशोक कुमार गोयल,
विजय कुमार गोयल ,अशोक कुमार गिरधर ,रामचरण गुप्ता ,नरेश कुमार गोयल, गिरधारी सिंघल ,अनिल कुमार गोयल ,राकेश कुमार मित्तल ,राजेश कुमार, सतीश कुमार गोयल, कृष्ण कुमार मित्तल ,इसके साथ-साथ विनोद कुमार बिंदल संजय गुप्ता घमंडी लाल जी ,सतीश कुमार ,राजेंद्र कुमार मोहन कुमार, रमेश कुमार, राजेंद्र कुमार, संजय गर्ग, जयभगवान बिंदल,और राम सिंह आदि उपस्थित थे।सभी ने सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने की शपथ ली । उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ साथ परिवार में भी सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा ।
बैठक का संयोजन मंडी के अशोक गोयल (आरजेएस स्टार ) ने किया और समापन RJS संयोजक उदय कुमार मन्ना के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से हुआ।