दिल्ली: विश्वविख्यात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति (पंजी.) पंजाबी बाग की 42वा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व आयोजन दिल्ली ही नहीं अपितु पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है | इस महोत्सव की मुख्य विशेषता विधुत चलित झांकिया एवं देश विदेश से आए हुए फ़िल्मीं कलाकारों द्वारा नृत्य-नाटिका मंचन, सुप्रसिध्द भजन गायको द्वारा सुंदर भजनों की अमृत वर्षा व भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन, नाट्य व गायन प्रस्तुत किया जाता है |
इस अवसर पर विश्वविख्यात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति (पंजी.) पंजाबी बाग के प्रधान अमृत सिंगला नें कहा – ” श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के दौरान लाखो लोग पंजाबी बाग जन्माष्टमी पार्क आते है |”
महामंत्री राजकुमार गर्ग नें कहा- लोगो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है
विश्वविख्यात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति (पंजी.) पंजाबी बाग के मुख्य संरक्षक गंगा बिशन गुप्ता, शिव कुमार गर्ग, चेयरमैन सुशिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ वाईस चेयरमैन संजीव टेकरीवाल, वरिष्ट उपप्रधान डॉक्टर रामबाबू सिंगल, कोषाध्यक्ष मंगल गोयल, मुखय सयोजक प्रवीण गर्ग, वाईस चेयरमैन सतपाल गर्ग, वाईस चेयरमैन विजय मितल, मुख्य सलाहकार अनिल गुप्ता, महाप्रबंधक हरी राम गर्ग, मंत्री कृष्ण सिंघला, मंत्री विजेंद्र जैन का विशेष सहयोग है |