Tuesday, October 22, 2024
Home Daily Diary News धारा 377: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला ,संविधान पीठ ने कहा- समलैंगिकता...

धारा 377: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला ,संविधान पीठ ने कहा- समलैंगिकता अपराध नहीं

नई दिल्ली: समलैंगिकता को अवैध बताने वाली IPC की धारा 377 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि सभी जजों की सह‍मति से फैसला लिया गया है. कोर्ट ने कहा किया LGBTQ समुदाय को भी समान अधिकार है और पांच-सदस्यीये संविधान पीठ ने IPC की धारा 377 को मनमाना और अतार्किक बताते हुए निरस्त किया है. संविधान पीठ ने कहा कि सभी जजों की एक राय है. उन्‍होंने कहा कि समाज को व्‍यक्तियों से अलग नहीं किया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा कि समलैंगिकता संबंध अपराध नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 377 अतार्किक और मनमानी धारा है और हर समुदाय को भी समान अधिकार है.

संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की पीठ ने यह फैसला सुनाया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि वो जांच करेंगे कि क्या जीने के मौलिक अधिकार में ‘यौन आजादी का अधिकार’ शामिल है, विशेष रूप से 9 न्यायाधीश बेंच के फैसले के बाद कि ‘निजता का अधिकार’ एक मौलिक अधिकार है.

आपको बता दे धारा 377 में ‘अप्राकृतिक यौन संबंधों को लेकर अपराध के तौर पर जिक्र है. इसके मुताबिक जो भी प्रकृति की व्यवस्था के विपरीत किसी पुरुष, महिला या पशु के साथ यौनाचार करता है, उसे उम्रकैद या दस साल तक की कैद और जुर्माने की सजा हो सकती है.’

इसी व्यवस्था के खिलाफ देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं में परस्पर सहमति से दो वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन रिश्तों को अपराध की श्रेणी में रखने वाली धारा 377 को गैरकानूनी और असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई थी.

इस मुद्दे को सबसे पहले 2001 में गैर सरकारी संस्था नाज फाउंडेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में उठाया था. हाईकोर्ट ने सहमति से दो वयस्कों के बीच समलैंगिक रिश्ते को अपराध की श्रेणी से बाहर करते हुए इससे संबंधित प्रावधान को 2009 में गैर कानूनी घोषित कर दिया था.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में हाईकोर्ट के उक्त आदेश को निरस्त कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाएं भी खारिज कर दी थीं. इसके बाद सुधारात्मक याचिका दायर की गईं जो अब भी कोर्ट में लंबित है.

इस मामले पर 10 जुलाई को सुनवाई शुरू होते ही संविधान पीठ ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सुधारात्मक याचिकाओं पर गौर नहीं करेगी लेकिन इस मामले में सिर्फ नई याचिकाओं को ही देखेगी.                                                          

RELATED ARTICLES

सफ़ेद दाग के होम्योपैथिक इलाज के लिए देश के जाने माने प्रसिद्ध है डॉ महेंद्र काबरा

लोगों को स्किन से संबंधित कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है उन्हीं में से एक है. . विटिलिगो यानि सफ़ेद दाग । सफ़ेद...

ट्रोमा-ब्रेन स्ट्रोक डे पर आरजेएसपीबीएच द्वारा मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच) के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व संचालन में मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन,दिल्ली के संस्थापक...

क्रिएशंस स्कॉलर्स इंस्टीटयूट ऑफ एक्सीलेंस ने धूमधाम से मनाया अपनी 5वीं वर्षगांठ

नई दिल्ली में क्रिएशंस स्कॉलर्स इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस ने अपनी 5वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यक्ति...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

सफ़ेद दाग के होम्योपैथिक इलाज के लिए देश के जाने माने प्रसिद्ध है डॉ महेंद्र काबरा

लोगों को स्किन से संबंधित कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है उन्हीं में से एक है. . विटिलिगो यानि सफ़ेद दाग । सफ़ेद...

ट्रोमा-ब्रेन स्ट्रोक डे पर आरजेएसपीबीएच द्वारा मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच) के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व संचालन में मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन,दिल्ली के संस्थापक...

क्रिएशंस स्कॉलर्स इंस्टीटयूट ऑफ एक्सीलेंस ने धूमधाम से मनाया अपनी 5वीं वर्षगांठ

नई दिल्ली में क्रिएशंस स्कॉलर्स इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस ने अपनी 5वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यक्ति...

विश्व मानक दिवस पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम हुआ आयोजित

नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया द्वारा माता राम रती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला और कृषक...

Recent Comments