अतिथियों के द्वारा लांच किया गया “शी कनेक्ट्स….वुमेन आफ सबटेन्स” का एक पोस्टर
दिल्ली के ताज विवांता होटल में 8 सितम्बर 2018 को ग्रीन फॉउंडेशन की चेयरमैन ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए “शी कनेक्ट्स” इनिशिएटिव की शुरूआत की। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रीन फाउंडेशन की चेयरपर्सन अंजु हांडा, मुख्य अतिथि मीडिया आइकॉन संदीप मारवाह, मशहूर लेखिका और कवियित्री रश्मि आनन्द, अन्तराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एसाईया एंटोनी, ओरल कैंसर सपेलिस्ट प्रेरणा तनेजा ने किया। “शी कनेक्ट्स” देश की महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां समाज की सशक्त महिलाओं के द्वारा प्रत्येक महिला को उनके उद्देश्य में आगे बढ़ाना और उन्हें हर तरह की मदद, सलाह और अवसर प्रदान करना।
इस मौके पर अंजू हांडा ने कहा कि मैंने पिछले साल लगभग 20 उद्यमी महिलाओं की कहानियाँ लिखीं थी जिसका नाम था “ इंस्पाइरिंग एन्त्र्प्रेन्योर्स जर्नी फ्रोम कैन आई टू आई कैन” उनकी कहानियों से मैं बहुत प्रभावित हुई और तय किया कि मैं समाज की महिलाओं के लिए कुछ करूँगी और उसी का परिणाम है “शी कनेक्ट्स”।इसमें हमारा लक्ष्य है दुनिया भर से 10 हज़ार सशक्त महिलाओं को आपस में एक दूसरे के साथ वित्तीय, कौशल विकास, भावनात्मक और प्रोफेशनल विकास के उद्देश्य से जोड़ना और समय समय पर इसके अंतर्गत सेमिनार, वर्कशाप और सम्मेलनों का आयोजन करना।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मीडिया आइकन डॉ संदीप मारवाह जी ने कहा कि हम कौन होते हैं महिलाओं को सशक्त करने वाले, हम महिलाओं को नहीं वे हमें सशक्त बनाती हैं। बस आवश्यकता है उनकी कुछ करने की यात्रा में खड़े होने की। उन्होने अपना निजी अनुभव बांटते हुये कहा की मेरा जीवन स्वयं तीन महिलाओं की देन है जिनमें मेरी माँ, जिनसे मुझे संस्कार मिले, मेरी बहन, जिनसे मुझे उच्च शिक्षा और मेरी पत्नी, जिनसे मुझे सफलता। उन्होने कहा की महिलाओं ने आज घर और बाहर की दुनिया में हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाई है स्वयं आज हमारे मारवाह स्टुडियोस में पचास प्रतिशत सशक्त महिलाएं काम करती हैं यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है।
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एसाईया एंटोनी ने सभी महिला प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि सबसे पहले आपको खुद को समझने की आवश्यकता है और उसके बाद यह की आप इस धरती पर क्यों हैं। आपका जीवन में क्या उद्देश्य है और शी कनेक्ट आपको इसमें मदद करेगी की आप जो करना चाहती हैं उसकी कैसे रणनीति बनाएंगे, जो बीत गया उसे जाने दो भले ही आप आप कितनी भी परेशानियों से क्यों ना गुजरे हों। उन्होने कहा की “शी कनेट्स” पूरी दुनिया में महिलाओं को जोड़ेगी ऐसा मेरा भरोसा है।
मशहूर लेखिका और कवियित्री रश्मि आनद ने बताया कि मैं भी देश की अनगिनत महिलाओं की तरह अपने शादी शुदा जीवन में घरेलू हिंसा की शिकार रही। जीवन में ऐसा समय भी देखा जब ये नहीं पता था की आज का खाना कहाँ से आएगा। लेकिन आज मेरे दोनों बच्चे मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैंने न केवल स्वयं को संभाला बल्कि चुनौतीपूर्ण स्थितियों में अपने बच्चों को लायक बनाया। जीवन में जो भी दुख आता है वो हमें आगे बढ़ने के अवसर देता है। अगर आप स्वयं को सशक्त बनाते है तो आप दूसरों को भी सशक्त बनाने की क्षमता रखते हैं।
ओरल कैंसर सपेलिस्ट डॉक्टर प्रेरणा तनेजा ने सभी प्रतिभागी महिलाओं के साथ एक छोटी सी एक्सरसाइज़ की आप जो यहां तक पहुंचे हैं उस यात्रा को याद करें। उन्होने कहा की एक उद्यमी के रूप में आपको बहुत कुछ करना होता है। मैं भी एक अच्छी पढ़ी लिखी डॉक्टर थी लेकिन काम नही कर पा रही थी क्योंकि मार्केटिंग के गुर नहीं मालूम थे। आज अगर मैं यहां इस मंच पर खड़ी हूँ तो अपनी असफलताओं की वजह से। असफलताएं जीवन में बहुत कुछ सिखाती हैं। सफलता हर एक कदम आगे बढ़ाने का नाम है। लेकिन मुझे दुख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि हम महिलाएं एक दूसरे का साथ नही देती। मुझे खुशी है की “शी कनेक्ट्स” के पास 380 डिग्री सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध है। इस मौके पर सभी अतिथियों के द्वारा “शी कनेक्ट्स….वुमेन आफ सबटेन्स” का एक पोस्टर भी लांच किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया और अपनी एक प्रेरक उद्यमी बनने की यात्रा को साझा किया। उसके बाद सभी महिला प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संदीप मारवाह और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।