महोत्सव समिति के शैक्षणिक प्रतियोगिता हरैया में मुमताज अली इंटर कालेज , बब्बन सिंह इंटरमीडिएट कालेज हरैया और थापर इंटर कालेज में छात्र/छात्राओ से संवाद किया
प्रकाशनार्थ आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के शैक्षणिक प्रतियोगिता संयोजक विकास मणि जी और सदस्यों द्वारा आज दिन में 11 बजे से बैतालपुर क्षेत्र और हरैया में मुमताज अली इंटर कालेज , बब्बन सिंह इंटरमीडिएट कालेज हरैया और थापर इंटर कालेज में छात्र/छात्राओ से संवाद कर देवरिया महोत्सव 2018 की जानकारी और आमंत्रण पत्र दिया ।। इस मौके पर थापर इंटर कालेज बैतालपुर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र नाथ तिवारी जी को देवरिया महोत्सव प्रतियोगिता का किट भी दिया गया। समिति के शैक्षणिक प्रतियोगिता के संयोजक विकास मणि त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देवरिया महोत्सव 2018 प्रतियोगिताओ का आयोजन 16 नवम्बर से 21 नवम्बर तक होगा । पुरस्कार वितरण 25 नवम्बर को होगा, कुल 33 तरीके की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्यगण सुरेंद्र नाथ तिवारी जी , प्रधानाचार्य इम्तियाज अहमद ,समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, अमीना खातून ,प्रिन्स मणि , प्रदीप ,सत्यप्रकाश मणि ,दीपक सिंह सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।