बैठक दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई व छत्तीसगढ़ के पूर्व गवर्नर बलराम जी दास टंडन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई
“RJS सकारात्मक भारत अभियान* की बैठकों के तार चंडीगढ़ से भी जुड़े ”
चंडीगढ़ / 20 राज्यों में 31 दिसंबर तक चल रहे RJS सकारात्मक बैठक से चंडीगढ़ भी जुड़ गया। बैठक का आयोजन गुरुवार ,20 सितंबर को
*वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वर्मा के संयोजन* में सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप द्वारा लघु उद्योग भारती के सौजन्य से *चंडीगढ़ प्रेस क्लब* में आयोजित किया गया। बैठक के प्रारंभ में
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई व छत्तीसगढ़ के पूर्व गवर्नर बलराम जी दास टंडन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।। पुष्प अर्पित करते हुए उपस्थित संजय टंडन ने स्मृति साझा कर कहा कि आदरणीय वाजपेई जी महान व्यक्तित्व के धनी थे उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता रहा है। श्री वाजपेई जी को विरोधी भी ध्यान से सुनते थे। वह महान कवि व राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ दार्शनिक भी थे । श्री संजय टंडन ने अपने पिता श्री टंडन की स्मृति में कहा कि वह सहनशील बहुत थे। पैसे को महत्व नहीं देते थे और सकारात्मक व्यक्तित्व के पर्याय भी थे ।उन्होंने बढ़ी हुई अपनी मासिक आय छोड़ दी थी। इस अवसर पर सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने पुष्प अर्पित करते हुए अपनी भावनाएं प्रकट की और राम जानकी संस्थान के टीम आरजेएस की सराहना की। उपस्थित लोगों को सरल विधि खुशहाल जीवन के लिए उन्होंने सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर शिखा निझावन ने भी दो शब्द कहे । अटल जी की कविताओं के माध्यम से प्रसिद्ध कविता सुमन कांत जी ने दूध में दरार पड़ी है सुनाया वहीं नेहा जी ने बात ऐसी नहीं तथा डॉ उर्मिला ने कदम मिलाकर चलना होगा आदि कविता पाठ के द्वारा माहौल को जोशीला और यादगार बना दिया। सुनील ने भी कविता पाठ किए। इस अवसर पर वाईएस कोड़ा प्रधान लघु उद्योग भारतीय व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।