लम्बे समय से सीबीआई में चल रही रार का मामला अब तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है. बुधवार सुबह ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के बीच चल रही कलह अब सबके सामने आ चुकी है. घूसकांड मुद्दे को लेकर शीर्ष अधिकारियों में चल रही जंग के कारण सीबीआई में किरकरी हो रही है. इस विवाद के बीच सरकार की तरफ से सीबीआई के दोनों अधिकारी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इस फैसले को सरकार का इस मुद्दे पर बड़ा एक्शन माना जा रहा है.
इस स्थिति में ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. नागेश्वर राव ने बुधवार सुबह से ही अपना कार्य संभाला. नागेश्वर ने पदभार संभालते ही कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
बता दें कि 11वें फ्लोर पर ही आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना का दफ्तर है. किसी भी व्यक्ति को इन फ्लोर पर जाने की इजाजत नहीं दी गई है.