यू.पी राजधानी लखनऊ में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उच्स्तरीय बैठक के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है. राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए अभी भी हमारे लिए कानून का विकल्प खुला है.
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर जल्द सुनवाई शुरू होगी और फैसला भी जल्द ही आ जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो जरूर बनेगा, अब रास्ता चाहे जो भी हो.
डिप्टी सीएम ने कहा कि राम मंदिर पर हमारा रुख बिल्कुल साफ है. हम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, 29 अक्टूबर से रोजाना सुनवाई होनी है. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि फैसला जल्द से जल्द आएगा.
केशव मौर्या बोले कि अगर कोर्ट से बाहर समझौते से भी बात होती है तो वह इसके लिए तैयार हैं. लेकिन कानून लाकर मंदिर बनाने का विकल्प भी खुला ही है.
गौरतलब है कि संघ-बीजेपी की इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह भी लखनऊ पहुंचे हुए हैं. बुधवार को संघ के सामने बीजेपी अध्यक्ष ने राम मंदिर पर अपना स्टैंड रखा.
हालांकि साथ ही उन्होने फिर दोहराया कि 1990 में बीजेपी का राम मंदिर पर जो स्टैंड था, वही आज भी है यानी जल्द से जल्द मंदिर बनना चाहिए.