एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो के नए रूट (पिंक लाइन) का उद्घाटन होना है, लेकिन चीफ गेस्ट पर विवाद बना हुआ है. दरअसल सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आने की सहमति दे दी है, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से अभी तक सहमति नहीं मिल पाई है.
राजधानी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन बनकर पूरी तैयार हो चुकी है और इसके औपचारिक उद्धाटन के लिए तारीखों का ऐलान का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक चीफ गेस्ट को लेकर नाम तय नहीं हो पाने से इसमें देरी हो रही है.
माना जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो की ओर से दीवाली से पहले दिल्लीवालों को खास तोहफा दिया जा रहा है और वो तोहफा होगा पिंक लाइन के एक हिस्से की शुरुआत के तौर पर.
18 किलोमीटर लंबे के इस हिस्से में 15 मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे जिनकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन से होगी और दिल्ली UP बॉर्डर शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर खत्म होगी.
इस रूट पर त्रिलोकपुरी के अलावा संजय झील, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार फेज-2, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के स्टेशन शामिल हैं.
दिल्ली मेट्रो की तरफ से ये मेट्रो स्टेशन भी बेहद खूबसूरत बनाए गए हैं. स्टेशन के अंदर खूबसूरत पेंटिंग्स है तो बाहर भी मेट्रो स्टेशन देखने में बेहद शानदार लगता है.