बैठक में दो हस्तियों को श्रृद्धांजलि और स्वदेशी व सुरक्षित दीपावली पर चर्चा
भारत के 20 राज्यों में चल रहे आरजेएस सकारात्मक भारत अभियान के अंतर्गत इकीसवीं सकारात्मक बैठक दीपावली की उपलक्ष्य में चौ. इन्द्रराज सिंह सैनी के नेतृत्व में सावित्री बा ज्योतिराव फुले ट्रस्ट द्वारा दिल्ली बाईपास स्थित सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल में रविवार 4 नवंबर 2018को आयोजित की जाएगी। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया इससे पहले रामजानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली की प्ररेणा से तेरह अक्टूबर को दिल्ली में श्री अशोक कुमार ठाकुर द्वारा 19वीं और चंडीगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वर्मा द्वारा 20वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक का आयोजन किया गया था। अगली बैठक दिल्ली के प्रियदर्शिनी विहार (लक्ष्मी नगर) में योगी कवि आचार्य प्रेम भाटिया द्वारा आरजेएस मीडिया फैमिली के लिए 11 नवंबर को आरजेएस सकारात्मक बैठक-योग आयोजित किया जाएगा।
आगे श्री मन्ना ने बताया चार नवंबर को होने वाली 21वीं सकारात्मक बैठक में भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले और दंतेवाड़ा में डीडी न्यूज दिल्ली के शहीद कैमरामैन अच्युतानंद साहू को श्रद्धांजलि दी जाएगी । इस बैठक में श्री साहू के साथ चुनाव कवरेज पर गए दंतेवाड़ा हमले में बाल-बाल बचे दूरदर्शन के संवाददाता धीरज कुमार के साथ आरजेएस पॉजिटिव पीआर द्वारा आमंत्रित 25 आरजेएस सकारात्मक पत्रकार चर्चा करेंगे। राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक बैठकें और सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा की अध्यक्षता सावित्री बा ज्योतिराव फुले ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन चौधरी इन्द्रराज सिंह सैनी करेंगे। बैठक में स्वदेशी और सुरक्षित दीपावली मनाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा होगी।
डीडी न्यूज दिल्ली के संवाददाता धीरज कुमार को सकारात्मक पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए पिछले साल 13 अगस्त 2017 के आरजेएस जयहिंदजयभारत-1 कार्यक्रम में टीम आरजेएस द्वारा सम्मानित किया गया था। 04नवंबर की 21वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक में भाग लेने के लिए आरजेएस पाॅजिटिव पीआर द्वारा आमंत्रित आरजेएस भारत मीडिया निम्नलिखित हैं
संजय माही , पवन जुनेजा ,ब्रह्मानंद झा,डेली डायरी ,अफजल खान ,राजेंद्र सिंह यादव, अशोक धवन, कमल गौतम,अवधेश कुमार ,शहजाद हाशमी, अमिताभ प्रसाद, राजेश खन्ना ,अनिल अत्री,राशि चौधरी ,दलबीर सिंह, करण सिंह, अनामिका सिंह, दीनदयाल- रेशम दयाल, संजय शर्मा ,मनीष सिन्हा, देवेंद्र त्रिपाठी, सुरेश त्रेहण , नरेंद्र टटेसर और मानव नागर।