बॉलीवुड के स्वीट और पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी करने वाले हैं . वही फैंस दीपिका-रणवीर को दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए बेताब हैं. सात समंदर पार हो रही इस ग्रैंड वेडिंग पर सिनेप्रेमियों और बॉलीवुड की नजरें लगी हैं. शादी के बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिसेप्शन पार्टी होगी.
रणवीर-दीपिका 10 नवंबर को इटली रवाना हुए थे. 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी. जिसमें करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे. दीपवीर ने शादी को निजी रखने का फैसला किया है. इसलिए कम लोगों को मैरिज सेरेमनी में इंवाइट किया गया है.
शादी 2 रीति-रिवाजों से होगी. 14 नवंबर को कोंकणी परंपरा में और 15 को सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न होगी. बताते चलें कि दीपिका कोंकणी मूल की हैं जबकि रणवीर सिंधी.
कोंकणी रीति रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका के साड़ी और सोने के आकर्षक आभूषण पहनने की खबरें हैं. इसमें दीपिका लहंगा पहनेंगी. लहंगे का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है जिसके साथ वे रीगल जड़ाऊ नेक्लेस पहनेंगी.