पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान पर हर तरफ से संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सख्ती के बाद अब पाकिस्तान के सबसे बड़े मददगार कहे जाने अमेरिका ने भी आतंकिस्तान की ‘आर्थिक डोज’ बंद कर दी है. ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 बिलियन डॉलर की सहायता पर रोक लगा दी है. यह फैसला पाकिस्तान की ‘मदद’ करने वाले रवैये को देखते हुए अमेरिका ने उठाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने मंगलवार को ई-मेल के जरिए भेजे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान को 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी गई है.’
बीते रविवार राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने ट्वीट्स में पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने के लिए ज़रूरी कदम नहीं उठाने पर उसे दी जाने वाली लाखों डॉलर की सैन्य सहायता को बंद करने के अपने प्रशासन के फैसले का बचाव किया था. ट्रंप ने अल-कायदा प्रमुख बिन लादेन को एबटाबाद में छिपने का ठिकाना देने के लिए भी इस्लामाबाद की आलोचना की थी. ट्रंप ने कहा कि हम पाकिस्तान को हर साल अरबों डॉलर देते हैं. बिन लादेन पाकिस्तान में रह रहा था. उसने कोई मदद नहीं की. मैंने आर्थिक मदद इसलिए देना बंद कर दिया क्योंकि वो हमारे लिए कुछ नहीं करते.’
ट्रंप के इस रुख पर पाकिस्तान ने भी जवाब दिया. मंगलवार को पाकिस्तान ने एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया और ओसामा बिन लादेन पर राष्ट्रपति ट्रंप के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि ‘यह इतिहास का बंद हुआ अध्याय है’ और इससे द्विपक्षीय संबंधों पर गहरा असर पड़ सकता है.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने करी पाकिस्तान की आर्थिक डोज़ बंद
RELATED ARTICLES