राम मंदिर बनाने को लेकर शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को ‘कुंभकरण’ बताते हुए कहा कि उसे उठकर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जरूरत है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो राम का नाम लेकर सत्ता में आए वो अब पिछले 4 साल से सोए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता का लाभ उठा रही है, जबकि भगवान अब भी निर्वासन में रह रहे हैं. अब हर हिंदू कह रहा है ‘पहले मंदिर फिर सरकार.’
उद्धव ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की सरकार और बीजेपी ने विश्वासघात किया है. और अब 25 वर्ष बीत चुके हैं, अब तक राम मंदिर नहीं बनवाकर हमें धोखा दिया गया है. हर चुनाव में राम मंदिर का वचन दिया गया, लेकिन राम मंदिर वालों की सत्ता केंद्र और उत्तर प्रदेश में आने के बावजूद राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया. प्रभु रामचंद्र अपनी ही अयोध्या में वनवासी बन गए.
उद्धव ने कहा कि जो लोग अयोध्या से शिवसेना के सम्बन्ध के बारे में पूछ रहे हैं वो इतिहास को भूल चुके हैं. जब शिवसैनिकों ने बाबरी मस्जिद के गुंबद को ढहाया था, तब शिवसेना प्रमुख ने गर्व से कहा था कि ऐसा करने वाले शिवसैनिक हैं.
ठाकरे ने कहा कि बाबरी गिरने के बाद भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ, यह राम और हिंदुत्व का अपमान है. उन्होंने कहा कि न्यायालय का बहाना दिखावा है, राम मंदिर का निर्माण अदालत नहीं बल्कि आज की सरकार करेगी, क्योंकि राम के नाम पर तुम (B J P ) ने वोट मांगे थे इसलिए 2019 से पहले एक अध्यादेश निकालकर सीधे राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करो.
2019 से पहले राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करो : उद्धव ठाकरे
RELATED ARTICLES